
गाजनगढ़ टोल पे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत चाय पिलाकर उड़ाई वाहन चालकों की नींद.
वाहन चालकों को चाय पिलाकर बताया सड़क सुरक्षा का महत्व.
सावधानी ही हादसे से बचा सकती है। फिरोज खान
पाली : जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन की ओर से चलाए गए “देर रात की चाय वाहन चालकों के साथ” अभियान के तहत रविवार तड़के सुबह तीन से पांच बजे तक गाजनगढ़ टोल सहित सहित हाइवे विभिन्न स्थानों पर सीएसआर एवं सेफ्टी मैनेजर फिरोज़ खान की उपस्थित में रूट पेट्रोलिंग टीम द्वारा वाहन चालकों को रोका गया और उनको चाय-पानी पिलाने के बाद ही वहां से रवाना किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के इस अभियान की वाहन चालकों ने सराहना की। इस मौके पर फिरोज़ खान ने वाहन चालकों को रुकवाया और उनको वाहन चलाते समय नींद नहीं आए अक्सर सुबह के वक्त सड़क दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है।इसके लिए उनको पानी व चाय पिलाई गई। साथ ही टोल से से निकलने वाले अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। वाहन चालकों को नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात नहीं करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा वाहन चालकों को रात के समय जल्दबाजी में आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक नहीं करें। जब कभी ओवरटेक करते समय सड़क पर एक साथ तीन वाहन हो तो ओवरटेक नहीं करें। चाय पिलाने पर वाहन चालकों ने अभियान की सराहना की। इस मौके पर रूट पेट्रोलिंग टीम रोहित कुमार, वेदपाल, पर्वत, गणेश, सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनांक 19/05/2025
सुबह 3 बजे से 5 बजे तक