A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सी एच सी का किया औचक निरीक्षण

अवैध पैथालॉजी और मानकों के विपरीत अस्पतालों की होगी जांच-सीएमओ

कस्तूरबा विद्यालय भी किया निरीक्षण

शाहगंज/जौनपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा लक्ष्मी सिंह द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वारा सीबी नाट, ओपीडी, डॉट्स केंद्र, आकस्मिक वार्ड इत्यादि का गहन जांच की गई। मरीजों के उपचार, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्था से संतुष्ट दिखी। अधीक्षक डा फारूकी को निर्देश दिया कि मरीजों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाये।
इस दौरान चिकित्सालय के लोगों की सांस अटकी रही। हालांकि सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद व मुस्तैद रहे।
तदुपरांत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। वहां समय-समय पर बच्चियों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। कहां की स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। शासन के मंशानुरूप ही कार्य को सम्पादित किया जाये। कहां नगर में अगर कोई चिकित्सालय बगैर मानक के चलता पाया गया उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। अगले सप्ताह से सभी अस्पतालों और अवैध पैथालॉजी सेंटर की जांच गहनता से की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित है। कहा बिना फायर एनओसी वाले अस्पतालों पर विशेष जांच पड़ताल की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा रफीक फारूकी, डा जियाउल, वैक्सीन प्रबंधक अफजल, डीएमसी यूनिसेफ आशी, डा राकेश कुमार, डा आर के वर्मा, डा अमित, फार्मासिस्ट गिरीश चंद यादव वार्डन एकता नीलम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!