A2Z सभी खबर सभी जिले कीInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आकर्षक समर कैंप शुरू इटावा

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

वन्दे भारत  टीवी न्यूज़ महेवा इटावा

मो  7065229897

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आकर्षक समर कैंप शुरू

(इस बार के समर कैम्प में बच्चों ने आधुनिक एयरोस्पेस लैब भी देखी)

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में आज से विशेष आकर्षक समर कैंप की शानदार शुरुवात विभिन्न मजेदार और विशेष खेल गतिविधियों के साथ हुई
जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की विशेष खेल कूद गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। इसी क्रम में बच्चों ने विद्यालय में इसी वर्ष स्थापित की गई उत्तर प्रदेश की पहली अत्याधुनिक एयरोस्पेस लैब को भी नजदीक से देखा और आधुनिक विज्ञान के साथ साथ वर्ल्ड गैलेक्सी की नई अद्भुत जानकारियां प्राप्त की।

समर कैम्प में विद्यालय के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने खेल विभाग के विभागाध्यक्ष रेहान अजीज के कुशल दिशा निर्देशन में कई प्रकार के इनडोर और आउटडोर गेम्स जैसे योगा, खो खो, स्केटिंग, बॉलीवाल,क्रिकेट,बास्केटबाल, जूडो, कैरम,डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, बेकिंग,म्यूजिक लर्निंग, टेबिलटेनिस, ताईक्वांडो,शतरंज, हैंड्स टेक (कंप्यूटर) के साथ साथ पोटर्स एक्टिविटी ,संस्कार शाला गतिविधि सहित व्यक्तित्व विकास जैसी अलग अलग मजेदार एक्टिविटीज में प्रतिभाग किया कैम्प में बच्चों को आत्मरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण जैसे जूडो कराटे, ताइक्वांडो का भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

19 से 24 मई तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चे प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से लेकर 9 बजे तक अपनी पसंद के सभी इनडोर-आउटडोर गेम्स का विशेष प्रशिक्षण ले सकेंगे।

समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि, इस प्रकार के समर कैंप के आयोजन से बच्चों में आपसी सामाजिक सद्भाव की समझ और खेलने की विशेष शक्ति विकसित होती है जिससे वे हमेशा स्वस्थ रहते है साथ ही उनमें छिपी हुई अनोखी खेल प्रतिभा भी निखरती रहती है ।

डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि, विद्यालय के इस विशेष समर कैंप में अपने अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें क्यों कि,खेल कूद की ऐसी ही गतिविधियों से बच्चो में बेहतर स्वास्थ्य और आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए सभी बच्चों को ऐसी ही विशिष्ट खेलकूद की गतिविधियों में हमेशा प्रतिभाग करते रहना चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!