A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र

चाकू की नोक पर की गई डकैती के आरोपी गिरफ्तार : बल्लारपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चोरी गए सोने के आभूषण तथा दो मोटरसाइकिल के साथ करीब आठ लाख का मुद्देमाल बरामद


समीर वानखेड़े:
पिछले दिनों 14 मई को श्री स्वामी हरला बानोत, आयु 35 वर्ष, व्यवसाय, नौकरी, निवास ओल्ड डब्ल्यूसीएल क्वार्टर क्रमांक 04 तिलक वार्ड, बल्लारपुर पुलिस स्टेशन, बल्लारपुर, घर पर 14/05/2025 अपराह्न 03:00 बजे. के दौरान तीन अज्ञात आरोपियों ने चाकू की नोक पर घर में घुसकर सोने के जेवरात व नकदी समेत करीब 15 हजार रुपए चोरी कर लिए। 2,59,000/-. श्री स्वामी हरला बनोत की शिकायत के आधार पर कि श्री का माल सी.335/2025 धारा 331(4), 309(4), 3(5) आई.पी.सी. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये माल की तलाश की गई तो आरोपियों की पहचान 1. मनीष जगदीश रप्तान उम्र 19 साल निवासी के रूप में हुई। साईवावा वार्ड बल्लारपुर 2 प्रिंस उर्फ कालू संग्राम बहुरिया उम्र 19 साल निवासी। सरदार पटेल वार्ड, बल्लारपुर निवासी और कानूनी परेशानी में फंसे तीन बच्चों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है। जब उपरोक्त आरोपियों को विश्वास में लेकर जांच की गई तो उनके पास से 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद हुए। उक्त अपराध में 7.43,000/- रूपये की चोरी हुई तथा 2 मोटरसाईकिलें जिनकी कीमत 80 हजार रूपये है, को जब्त कर लिया गया। उक्त अपराध में जब्त की गई संपत्ति 8लाख 23 हजार रुपए है।

चूंकि विचाराधीन अपराध अत्यंत गंभीर प्रकृति का है, इसलिए अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस स्टेशन बल्लारशाह से विभिन्न टीमें गठित की गईं। उक्त अपराध में आरोपियों की तलाश में सायबर पुलिस स्टेशन चंद्रपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा आरोपियों की तलाश में समय-समय पर सहायता प्रदान की है। अतः उक्त अपराध के आरोपी का पता लगाना संभव हो सका। चूंकि अपराध में आरोपियों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए उक्त अपराध में भारतीय दंड संहिता की धारा 310 (डकैती) कायम की गई है।

इस मामले की कार्यवाही इस प्रकार है: पुलिस अधीक्षक श्री. मुम्मका सुदर्शन सा मा अपर पो. अधीक्षक रीना जनबंधु मेडम, श्री सुधाकर यादव श्री. उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा के मार्गदर्शन में तथा सायबर पुलिस स्टेशन चंद्रपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी श्री निशिकांत रामटेके, उपनिरीक्षक श्री बलराम झाडोकार, पुलिस अधिकारी कार्तिक एवं सायबर पुलिस स्टेशन की पूरी टीम के सहयोग से पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर श्याम गव्हाने, सब-इंस्पेक्टर प्रशांत भोयर, सब-इंस्पेक्टर मदन दिवटे, सफौ आनंद परचाके, पौहवा। रणविजय ठाकुर, सत्यवान कोटनाके, संतोष दांडेवार, संतोष पंडित, सुनील कामतकर, पुरूषोत्तम चिकाटे, पो. अनमलदार शरदचंद्र करुश, वशिष्ठ रंगारी, मिलिंद अत्राम, खंडेराव माने, लाखन चव्हाण, चन्द्रशेखर माथनकर, भास्कर चिचवलकर, एम.पी. अंमालदार अनीता नायडू आदि स्टाफ ने बहुत ही कुशलता से अपराध का पर्दाफाश किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!