A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

कामठी स्थित यूऑइल एनवायरोटैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे लगी आग

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: नागपुर जिले के कामठी तहसील अंतर्गत गाद गांव में स्थित यूऑइल एनवायरोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लग गई । प्राप्त हुई जानकारी अनुसार आज मंगलवार दोपहर में कंपनी में आग लग गई। आग लगने की इस घटना में कंपनी के 35 बीजीएम रोल जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए। कंपनी में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल तुरंत ही मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के काम मे लग गई। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चलता रहा। कंपनी यह आग लगने की घटना कैसे हुई इस विषय में कोई स्पष्ट जानकारी अभी नही आई। पूरी जानकारी मिलने का इंतजार है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!