
रात 2 बजे चली जेसीबी, रानी देवी के प्लॉट पर जबरन कब्जे की कोशिश
थाना टूंडला क्षेत्र की घटना, दबंग दे रहे धमकी, रानी देवी से मांगी जा रही दोबारा कीमत
फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के ओसायनी रोड स्थित एक प्लॉट पर देर रात 2 बजे जेसीबी चला दी गई। गनीमत रही कि प्लॉट पर उस समय कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, यह प्लॉट रानी देवी के नाम पर है, जिसे उन्होंने वर्ष 2020 में बालकिशन के पुत्रों और उनकी धर्मपत्नी से खरीदा था। इस सौदे में भुगतान चेक और नकद दोनों माध्यमों से किया गया था।
बावजूद इसके, अब कुछ दबंग उन्हीं लोगों में से रानी देवी को प्लॉट खाली करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि उन्हें साजिश के तहत कब्जा खाली कराने की धमकियां मिल रही हैं और प्लॉट के लिए दोबारा कीमत मांगी जा रही है।
रानी देवी का कहना है कि उन्होंने जमीन की पूरी रकम वर्ष 2016 में ही अदा कर दी थी और 2020 में विधिवत बैनामा करा लिया था। इसके बावजूद अब जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
पीड़िता ने स्थानीय थाना टूंडला में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।