
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जाऐंगे,। जिसमें सभी विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे जुड़ी समस्याओं की सूची तैयार करें और शिविरों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इन शिविरों में पेंशन, वेतन जैसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को राहत पहुंचाना और प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों के कर्मचारी को इस संबंध में सूचित करें जिससे कि उनके अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों की समस्या निवारण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण एक स्थान पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की सूची तैयार करें जिसमें कि न्यायालय में लंबित मामले एवं आर्थिक मामलों के प्रकरण सूचीबद्ध हों और उनका निराकरण समय सीमा में किया जा सके।