A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़रायपुरसरायकेला

गोड्डा में ग्राम प्रधान का शव मिला

बोआरीजोर पुलिस पड़ताल में जुटी

गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित चांदसर गांव में सड़क किनारे मिला प्रधान का शव

झारखंड/गोड्डा :

गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह चंदसर गांव में सड़क किनारे एक सूखा तलाब के नजदीक से एक व्यक्ति का शव बोआरीजोर पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव होने की सूचना पुलिस को दी थी। शव का शिनाख्त मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फुलोलक्ष्मी गांव निवासी ग्राम प्रधान तालू मुर्मू के रुप में हुई है। इधर, घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी, सूचना पाकर परिजन थाना पहुंचे। वही, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया है। मालूम हो की शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी मिरकू मरांडी के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे पुलिस जुट गयी है। मृतक की पत्नी मीडिया को बताई की कुछ दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार शाम लगभग 5:00 बजे दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आया और पार्टी मनाने की बात कह कर मेरे पति को बाइक में बिठाकर ले गया। कुछ समय बाद मोबाइल बंद आने लगा। फिर सोमवार सुबह बोआरीजोर थाना से सूचना मिला कि थाना क्षेत्र में शव बरामद गया है। बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि देखने से जैसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को लाकर उक्त तालाब में फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।
पूरे मामले पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है की व्यक्ति का हत्या कर बोआरीजोर थाना क्षेत्र में फेक दिया है। मृतक के पॉकेट से मिर्जाचौकी से साहिबगंज के लिए एक पुराने टिकट बरामद हुआ है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।

थाना परिसर में परिजन व ग्रामीण

इधर, मामले में बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!