A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

बखलेटा रेलवे स्टेशन में अव्यवस्थाओं का आलम

प्लेटफार्म सहित ट्रेक पर मृत पड़े मवेशी, यात्रियों का प्लैटफॉर्म पर बैठना भी हुआ दूभर 

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

कटनी-बीना रेल खंड का बखलेटा रेलवे स्टेशन जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार है। यहां हर तरफ अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिल रहा है। रेलवे ट्रैक सहित प्लेटफार्म पर मृत पड़े मवेशी सड़ांध मार रहे हैं, जिन्हें अलग कराने रेलवे प्रशासन का कोई धनीधोरी सामने नहीं आ रहा है। समूचे प्लेटफार्म में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री अपनी नाक में मुंह में कपड़ा लगाकर ट्रेन आने का इंतजार करते हैं। तो वहीं इस चिलचिलाती गर्मी में प्लेटफार्म नं 2-3 यात्रियों को गला तर करने के लिए पर्याप्त पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। बताया जाता है कि कटनी-बीना रेल खंड बखलेटा स्टेशन रेलवे का खास स्टेशन माना गया है, वाबजूद इसके यहां बदहाली के बादल छाए हुए हैं।

आवारा श्वानों की धमाचौकड़ी

देखा गया कि बखलेटा रेलवे स्टेशन में आवारा श्वानों की धमाचौकड़ी से रेल यात्री परेशान हैं। मृत पड़े बेसहारा मवेशियों को नोचने के साथ यात्रियों पर भी यह कुत्ते हमला करते हैं। समूचा रेलवे स्टेशन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी का शिकार होकर रह गया है। यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों का बड़ी मुश्किलों में समय गुजर रहा है। रेलवे प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!