A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़नागपुर

108 सप्ताह चले हनुमान चालिसा पाठ आज हुआ इतिश्री


वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में 108 सप्ताह तक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था। 108 सप्ताह तक चले हनुमान चालीसा पाठ का आज बुधवार 21 मई को कई धार्मिक गुरूओं की उपस्थिति में समापन किया गया। पेन्ड्रा नगर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, और मातृ शक्ति के द्वारा 108 सप्ताह के हनुमान चालीसा पाठ का आज समापन कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। पेन्ड्रा नगर के मल्टीपरपज हायर सेंकेंडरी स्कूल के मैदान आयोजित आज इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी की धर्मपत्नी श्रीमति कौशल्या साय जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। 108 सप्ताह के हनुमान चालीसा पाठ समापन समारोह में राष्ट्र जागरण हेतु धर्मसभा भजन संध्या तथा महाभंडारा का आयोजन भी किया गया। आज के इस आयोजन में देशभक्ति गायिका कविसिंह के साथ कई धार्मिक गुरू -स्वामी परमात्मानंद जी, आचार्य राकेश महाराज जी, अतुलेशवरानंद महाराज जी तथा आदि उपस्थित रहें। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा के माध्यम से मन्दिरों से जोड़ना भी था। 108 सप्ताह के हनुमान चालीसा पाठ समापन कार्यक्रम में नगर एवं आसपास के भक्तजनों पहुंचकर भजन संध्या का आनंद लिया। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ राज्य के प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा जी ने की केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी और तेलघानी बोर्ड मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रवि किरण साहू जी विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे। हनुमान चालीसा समापन कार्यक्रम में गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा जी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लालजी यादव तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण भी मौजूद रहे।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!