A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

मंडला में भव्यता से संपन्न हुई श्री हरि रामकथा, धर्म और समाज की जिम्मेदारी पर जोर

एकल अभियान अंचल समिति मंडला द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में 22 मई से आयोजित **श्री हरि रामकथा** का समापन 26 मई को भक्तिमय वातावरण में हुआ। कथा के समापन अवसर पर विशाल **भंडारे** का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

  • भव्य रामकथा का मंडला में समापन।
  • मंडला में श्री हरि रामकथा संपन्न।
  • रामकथा ने जगाई धर्म और समाज की अलख।
  • मंडला में गूंजी रामकथा की शिक्षाएँ।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

#भव्यता से सम्पन्न हुआ श्री हरि रामकथा का आयोजन, धर्म और समाज की जिम्मेदारी पर जोर।

मंडला :–एकल अभियान अंचल समिति मंडला द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में 22 मई से आयोजित श्री हरि रामकथा का समापन 26 मई को भक्तिमय वातावरण में हुआ। कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

समापन समारोह में नगर के अनेक गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कथावाचक सुश्री गीता कुमारी पान जी का आत्मीय स्वागत किया। इसी कड़ी में वनवासी कल्याण आश्रम बिछिया के पदाधिकारियों ने भी सुश्री गीता कुमारी पान जी से भेंट कर उन्हें पुष्पमाला, शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, आनंद सोनी, श्रीमती उमा यादव, अनिल मिश्रा, किशोरी लाल साहू, कैलाश डहेरिया, श्रीमती रजनी मरावी, कृष्णा जंघेला, सुनीता ताम्रकार, ममता ताम्रकार, निधि ताम्रकार, नीरज अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

  • धर्म और समाज के प्रति व्यक्तिगत उत्तरदायित्व

कथावाचक सुश्री गीता कुमारी पान जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म और समाज के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि भगवान राम का जीवन समाज के लिए आदर्श है।

  • रामकथा: प्रेरणा और जीवन मूल्यों का संगम

ज्ञात हो कि 22 मई को कथा का शुभारंभ महिष्मति घाट में मां नर्मदा के पूजन के साथ हुआ था। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए सरस्वती स्कूल पहुंची, जहां विधि-विधान से राम दरबार का पूजन-अर्चन कर कलश स्थापना की गई।

कथावाचक सुश्री गीता कुमारी पान जी ने भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने राम कथा के माध्यम से संदेश दिया कि हमें भगवान राम की तरह अपने माता-पिता और गुरुजनों की भावनाओं का पूरा-पूरा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कथा हमें साहस और बुद्धि से प्रत्येक कठिनाइयों का सामना करने की प्रेरणा देती है। विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना भी इस कथा के माध्यम से हम सीखते हैं।

  • रामकथा का महत्व: सुख, शांति और समृद्धि का मार्ग

सुश्री गीता कुमारी ने बताया कि राम कथा का महत्व एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक तत्व है। यह हमें मर्यादा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। राम कथा सुनने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है, साथ ही यह हमें बुरे कर्मों से दूर रहने में मदद करती है।

एकल अभियान संभाग महाकौशल भाग रेवांचल अंचल मंडला में यह श्री हरि राम कथा सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसने क्षेत्र में भक्ति और अध्यात्म का वातावरण निर्मित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!