
लोकेशन,,कटनी
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राहुल पांडे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिदिन यातायात व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिए शहर भृमण के लिए बस स्टेण्ड मार्ग से यातायात व्यवस्थाओ का जायजा लेटे हुए वापस अपने कार्यालय की और जा रहे थे तभी कैलवारा मोड़ रविदास चौराहे के पास श्री कृष्णा मेटल इंडस्ट्रीस शॉप मे अचानक शार्ट सर्किट लगने के कारण भीषण आग लगी और तभी मेरे व स्टॉफ की मौजूदगी पर तुरंत ही दमकल वाहन फायर स्टेशन मे सूचित कर फायर ब्रिगेड वाहन को बुलवाया और विधुत विभाग को सूचित कर बिजली कनेक्शन लाइन बन्द करवाया गया और तेज आग की उठ रही लपटो की आग बुझाकर आग पर काबू पाया गया।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266