
लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु भैया का ग्रह ग्राम सिकरी में हुआ भब्य स्वागत
भाजपा विधायक बोले स्वागत का हकदार में नही समस्त लहार की देवतुल्य जनता है
लहार विधायक ने वरिस्ठ समाजसेवियों का शॉल व माल्यर्पण कर व क्षेत्रवासियो पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
*भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र मे लहार विधायक के गृह ग्राम सिकरी में विशाल आयोजन किया गया गृहग्राम पंहुचे भाजपा विधायक ने अपनी जन्मभूमि से अपनी क्षेत्र की जनता के बीच दो माह की विधायकी का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्षों में लहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर विकसित लहार का संकल्प पूरा करेंगे।* *लहार विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अम्बरीष गुड्डू शर्मा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने गृह गाँव सिकरी पंहुचे जहाँ सिकरी वासियों ने चांदी का मुकुट ,पगड़ी पहनाकर व चांदी की राधा-कृष्ण की प्रतिमा समृति-चिन्ह के रूप में भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया स्वागतकर्त्ताओ में बड़ी तादाद बच्चे बूढ़े जवानों के साथ बडी तादाद में महिलाओ की उपस्थित रही स्वागतकर्त्ताओ की लंम्बी फेहरिस्त के बाद जब लहार विधायक अम्बरीष गुड्डू शर्मा ने जब मंच पर अपना उद्बोधन देना शुरू किया तो उन्होंने सबसे पहले सिकरी की जनता के साथ साथ लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरी जन्मभूमि सिकरी का नाम राजनेतिक में इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि आज यहाँ आपकी सिकरी जैसे छोटे से गांव के एक बेटे ने अपनी माटी की रज की बल पर आप सबके सम्बल पर तैतीस सालों से कांग्रेस का अभेद्य किला कहे जाने वाले लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ पाने में सफलता प्राप्त की है उन्होंने कहा कि मेरा जन्म सिकरी की माटी में हुआ है और यही मेरा बचपन पला बड़ा और आज मै इस लायक बन सका हूँ कि पूरे प्रदेश में अपनी जन्मभूमि सिकरी का नाम रोशन कर सकूँ और यह मेरे लिए बडे सौभाग्य की बात है कि आपका यह बेटा,भतीजा अब पूरे लहार विधानसभा क्षेत्र का सेवक है अपने सामर्थ्य से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लहार विधानसभा क्षेत्र के लिए इस अल्प समयावधि में लगभग बीस करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाये है और इस राशि से जल्द ही लहार विधानसभा क्षेत्र में लंबित पडीं विकास योजना को शुरू कराया जायेगाl* *उन्होंने मंच से लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस स्वीकृत राशि से आलमपुर में होलकर क्षत्री बाग के लिए लगभग डेढ़ करोड़ सहित लहार विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर परिषदो के लिए नवीन गौशालाएं तथा जिले का दूसरा सबसे बड़ा तालाब कहलवाने वाला करधेन तालाब तथा नगर लहार का भाटनताल का तालाब के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण हेतु तथा चारों नगर परिषदो के लिए सर्व सुविधा युक्त मुक्ति धाम तथा चुनाव के दौरान अपनी रोड को मुख्य मार्ग से न जुड़े होने के कारण चुनाव वहिष्कार करने वाली रूरई हेमतपुरा की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग रूरई हेमतपुरा मार्ग का डामरीकरण तथा बरसात में लहार नगर के मुख्य मार्गों पर जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नगर पालिका में लहार के लिए मुख्य नाले का चौडीकरण, महाराणा प्रताप चौराहे से ररी तक डबल रोड और उसके सौदर्यीकरण हेतु विकास कार्यों पर खर्च की जायेगी इसके साथ साथ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियावयन हेतु नगर परिषदो के चारों स्वास्थ्य केन्द्रो पर बेहतर स्वास्थ्य संसाधन बढवाने के लिए तथा लहार सिविल अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना हेतु योजना का भी प्रस्ताव स्वीकृत करवाने के लिए प्रयासरत हूँ ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके साथ साथ उन्होंने लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वासन देने हुए कहा कि मै अपने कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं करूगाँ जिससे लहार विधानसभा क्षेत्र की छवि धूमिल हो मगर मेरी विकास वादी सोच के विपरीत सोच रखने वाले ऐसे लोगों को में आगाह करना चाहता हूँ कि वह ऐसे कोई कृत्य न करें जो कि मेरी लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित में न हो हमारा कोई विरोधी नही है मै सबका हूँ और सब मेरे इसलिए मैं सभी क्षेत्र वासियों को यह आग्रह करूँगा कि आओ हम सब मिलकर लहार की तस्वीर बदलने का काम करे ताकि हमारा लहार विधानसभा क्षेत्र प्रदेश व देश में नाम रोशन कर सके मै भी समय समय पर अपनी लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए यह बताउँगा कि कांग्रेस के तैतीस सालों के कुशासन में और मेरे पॉंच साल के सुशासन में लहार विधानसभा क्षेत्र की कितनी तस्वीर बदलतीं हैl* *लहार विधायक ने कहाकि राजनेतिक जीवन मे काम करते हुए कोंग्रेस के शासन काल मे झूठे मुकदमे लगाकर मुझे और मेरे परिवार सहित लहार के अनगिनत परिवारो को प्रताड़ित किया गया मुझ जैसे कई लोगो को लहार जेल से लेकर भिण्ड ग्वालियर की जेल में निरपराध रहना पड़ा और कई लोगोँ को यहाँ से पलायन तक करना पड़ा l* *कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिस्ठ समाजसेवी श्री शिरोमणि सिंह बघेल द्वारा की गई।व मंच संचालन श्री लल्लू त्यागी द्वारा किया कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कैलाश नारायण गुप्ता,श्री पी.एन मेहरा एडवोकेट,गांव चलोअभियान के प्रभारी श्रीराकेश महाते,श्रीदिनेश शुक्लाएड.श्री सूरज शर्मा,मण्डल महामंत्री बाबूलाल टेगोर,श्री चंद्रशेखर उपाध्याय,श्री सुभाष अग्निहोत्री,श्री बच्चा सिंह राजावत,श्री बालकराम भंडा,अखिलेश शर्मा बंटू,श्री अंजनी कुरचानिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नीलम शर्मा,टिंकू शर्मा,विनय झा,सन्तोष शर्मा,छिदी,रामचंद्र परिहार,श्री रामनरेश आचार्य जी,मीडिया प्रभारी भाजपा श्री योगेंद्र सिंह बघेल श्री लालबहादुर सरपंच,श्री भगवती दुबे,रामवीर उपाध्याय,रामकुमार यादव,रमेश कुशवाह,संजीव चौधरी पत्रकार,रावसाहब कौरव, रमेशयादव,पवनबघेल,विशालचौरसिया,गिरिजाशंकर बघेल ठेकेदार,अनिरुद्र सिंहमहुआ,चंदरबाल्मीकि,अशोक बघेल सिकरी,दलवीर बघेल देवरहा,पप्पू गुर्जर,अनिल दुबे,हरगोविंद बघेल,आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सहित क्षेत्र वासी मैजूद रहे।* *जानकारी* *(योगेंद्र सिंह बघेल, मीडिया प्रभारी भाजपा लहार)* *(विशाल चौरसिया आई,टी सेल जिला सह सयोजक)*