A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

तीन मदरसा में दान दाता चयन समिति का चयन

हाजी इकरारूल हसन आलम ने दी जानकारी

अनुमंडल कार्यालय, गोड्डा में मदरसा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

झारखंड / गोड्डा :

उपायुक्त गोड्डा के निदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा के पत्रांक 647 दिनांक 10.05. 2025 के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी,

बैठक में एसडीओ, विधायक प्रतिनिधि व मौजूद लोग

गोड्डा के कार्यालय कक्ष में राजकीय सहायता प्राप्त उन सरकारी मदरसा के पदेन सदस्यों की प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई। जहां पूर्ण रूप से मदरसा प्रबंध समिति गठित नहीं है, ऐसे पांच मदरसों में ग्राम बेलसर, निमुहा, कैथपुरा, जमनीकोला, सांखी खुर्द का नाम शामिल है।
जानकारी देते हुए प्रबंध समिति में विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि दान दाता के चयन हेतु बुलाई गई बैठक में तीन मदरसों में सर्व सम्मति से दान दाता का चयन कर लिया गया। जबकि दो मदरसों में दान दाताओं में आपसी सहमति नहीं बनने पर उन्हीं दानदाताओं के द्वारा समय मांगा गया है, अगली तिथि में संभवतः सहमति बन जाएगी तो उन मदरसों में भी दानदाताओं का चयन सर्व सम्मति से कर लिया जाएगा, फिर आगे की प्रक्रिया होगी।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य इकरारूल हसन आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी अनुराग एक्का, मदरसों के प्रधान मौलवी, परिषद प्रतिनिधि आशुतोष पांडे, अनुमंडल स्टेनो विश्वनाथ दास, मदरसा सहायक तारिक अनवर, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!