A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरे

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार को डीडवाना-कुचामन जिले के दौरे पर रहे.

जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

कुचामन सिटी: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को यहां नगर परिषद सभागार में डीडवाना-कुचामन जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. पुलिस के जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पांच दिव्यांग बच्चों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर दी और माला पहनाकर सम्मान किया. राज्यपाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा की गुणवत्ता उत्कृष्ट होनी चाहिए. शिक्षा विभाग में जिले में कुल विद्यालय और नामांकन की सूचना, पीएमश्री विद्यालय, जिले में शिक्षकों के पद तथा रिक्त पदों एवं बोर्ड परिणामों की जानकारी ली. विभिन्न छात्रावासों में योजना बनाकर शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए. उन्होंने प्राथमिक स्तर से ही बच्चों में सर्वागीण विकास पर बल देने की बात कही।राज्यपाल ने भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों, बौद्धिक क्षमताओं एवं पुरातन शैक्षिक परम्पराओं का जिक्र किया. कहा कि शिक्षकों की जवाबदारी बड़ी है. उनका दायित्व बौद्धिक रूप से सशक्त पीढ़ी तैयार करना है. उन्हें देश की बुनियादी संस्कृति और क्षमताओं को ध्यान में रखकर याद करना होगा कि जब जीरो दिया मेरे भारत ने तब दुनिया को गिनती आई. उन्होंने शिक्षकों को भावी पीढ़ी का निर्माता बताया. राज्यपाल ने हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में जितने पौधे लगाए जाएं, उन सभी की देखभाल भी होनी चाहिए. ऐसा नहीं कि लगाने के बाद भूल जाए।अधिकारियों को दिए निर्देश : राज्यपाल ने ग्रामीण पंचायती राज विभाग के प्रत्येक पात्र को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, मनरेगा में अधिक कार्य उपब्धता सुनिश्चित करने, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षकों के साथ बैठक करने तथा विशेष कलाओं को बच्चों को सिखाने को प्रेरित करने पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर पुखराज सेन, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!