A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र

हाईकोर्ट ने 76 लाख अतिरिक्त वोटों से जुड़ी याचिका खारिज की, प्रकाश अंबेडकर को झटका

मुंबई हाईकोर्ट ने इस याचिका की वजह से कोर्ट का समय बर्बाद हुआ कहकर याचिका कर्ता को लगाई फटकार


समीर वानखेड़े:
राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सभी विपक्षी दलों ने संदेह जताया था और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि शिवसेना उबाठा पक्ष के सांसद संजय राउत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि शाम छह बजे के बाद 76 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ना संदेहास्पद है। दूसरी ओर वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 25 जून को फैसला सुनाने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज प्रकाश अंबेडकर की याचिका खारिज कर दी गई है। साथ ही यह भी देखा गया है कि कोर्ट का समय बर्बाद हुआ है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अक्सर महाराष्ट्र के नतीजों को लेकर संदेह जताते रहे हैं और अभी दो दिन पहले ही उन्होंने नागपुर सीट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वोटों के आंकड़े शेयर कर सवाल उठाए थे। भाजपा और देवेंद्र फडणवीस ने भी आंकड़ों के साथ कांग्रेस को जवाब दिया है। दूसरी तरफ प्रकाश अंबेडकर की ओर से 76 लाख मतदाताओं का मुद्दा उठाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रकाश अंबेडकर की याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए यह भी कहा है कि याचिकाकर्ता और कल की कार्यवाही में हमारा समय बर्बाद हुआ। इसलिए पिछले कई महीनों से चल रहे विवाद पर अब कोर्ट ने साफ तौर पर अपना फैसला सुना दिया है।

कल कोर्ट के फैसले पर अपना पक्ष रखेंगे आंबेडकर

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए चेतन चंद्रकांत अहिरे की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट द्वारा यह फैसला अपलोड किए जाने के बाद ही हम याचिका खारिज करने का सही कारण देख पाएंगे। इसके बाद ही प्रकाश अंबेडकर ने कहा है कि वे अपनी प्रतिक्रिया देंगे। अंबेडकर ने यह भी बताया कि वे कल 26 जून को सुबह 11.30 बजे मुंबई स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!