
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19जून को विवेकानंद हॉस्पिटल से एक कोविड पॉजिटिव महिला के भर्ती होने की सूचना मिली. इसमें निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला स्तरीय टीम ने हॉस्पिटल पहुँच कर मरीज के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली और महिला को आइसोलेट कराया. 22जून को इसे पहले जिला अस्पताल फिर वहां से ग्वालियर के जे. ए. एच. रेफर कर दिया गया था. ग्वालियर में 23जून को महिला की मौत हो गई थी.