उत्तर प्रदेशबस्ती

परशुरामपुर के PHC सिकंदरपुर से वायरल हुई दवा की छोटी पर्ची

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती ।। परशुरामपुर के PHC सिकंदरपुर से वायरल हुई दवा की छोटी पर्ची ।।

छोटी पर्ची का कमाल,डाक्टर साहब हो रहे हैं मालामाल ।PHC सिकंदरपुर पर नहीं रुक रहा बाहरी दवा लिखने का सिलसिला। सरकारी पर्चे के अलावा हर मरीज को दी जाती है एक छोटी पर्ची।हाथों में बाहरी महंगी दवा की पर्चियां थामें,रोजाना लुट रहे मरीज! निशुल्क इलाज का दावा,डॉक्टर व अस्पताल सरकारी,जांच और दवाएं प्राइवेट। सरकारी अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर मुफ्त इलाज की हकीकत कोसों दूर। बड़ी पर्ची पर सरकारी दवा, छोटी पर कमीशन का खेल।भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही चूस रहे गरीबो का खून।

क्या ऐसे ही चलता रहेगा भ्रष्टाचार या जिम्मेदार देंगे ध्यान ?

Back to top button
error: Content is protected !!