कोटाराजस्थान

उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे बांटे गए

पीएम मोदी द्वारा जन-जन के हित में संचालित योजनाओं से अवगत करवाया

Kota/ विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हिंदू धर्मशाला व जीएमए प्लाजा के पास आयोजित शिविर में  भाजपा प्रकोष्ठ संयोजक राकेश जैन मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने पीएम मोदी द्वारा जन जन के हित में लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया, लाभान्वितों को सम्मानित किया कार्यक्रम में राकेश जैन उज्ज्वला योजना के तहत किरण चंद्रावत, राजे, शन्नॊ खान, आशा हाडा सहित कहीं महिलाओं को गैस चूल्हे वितरित किए, इस दौरान महिला व पुरुष वर्ग को  विकसित भारत संकल्प की यात्रा दिलाए, समारॊह में भाजपा वरिष्ठ नेता अरविंद सिसोदिया, हरिहर गौतम, रामपुरा मंडल के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गुड्डू उमेश मेहरा, महेंद्र गर्ग  अखिलेश गर्ग, अलका मेवाड़ा दिलीप चतुर्वेदी, अरविंद जौहरी, राजेंद्र सोनी, भूपेंद्र भार्गव, शुभम गर्ग  इत्यादि मौजूद रहे l

Back to top button
error: Content is protected !!