
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। कार पलटने से एक की मौत:मेडिकल स्टोर संचालक ने लखनऊ ले जाते वक्त तोड़ा दम, दो अन्य घायल।।
संत कबीर नगर
दुधारा में एक कार के अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से तीन युवक घायल हो गए। घायलों में से एक की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। दुधारा थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास दोपहर तीन बजे के करीब लोहरौली से दुधारा की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियांवा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की पहचान दुधारा निवासी मोहम्मद करीम (25), अबू हुरैरा (24) और मोहम्मद जैद (22) के रूप में हुई। जिला अस्पताल में इलाज के बाद मोहम्मद करीम की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक बी फार्मा की पढ़ाई कर चुका था और मेडिकल स्टोर चलाता था।