[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

किसानों ने आंदोलन तेज करने की बनाई रणनीति, गांव-गांव समिति गठित कर तहसील और जिला मुख्यालय पर घेराव की करेंगे तैयारी निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव में पूर्वांचल किसान यूनियन का 26वें दिन भी रहा धरना जारी

किसानों ने आंदोलन तेज करने की बनाई रणनीति, गांव-गांव समिति गठित कर तहसील और जिला मुख्यालय पर घेराव की करेंगे तैयारी निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव में पूर्वांचल किसान यूनियन का 26वें दिन भी रहा धरना जारी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

किसानों ने आंदोलन तेज करने की बनाई रणनीति,

 

गांव-गांव समिति गठित कर तहसील और जिला मुख्यालय पर घेराव की करेंगे तैयारी

 

निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव में पूर्वांचल किसान यूनियन का 26वें दिन भी रहा धरना जारी<img class=”aligncenter size-full wp-image-527951″ src=”https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/07/InShot_20250702_183214512.jpg” alt=”किसानों ने आंदोलन तेज करने की बनाई रणनीति,

गांव-गांव समिति गठित कर तहसील और जिला मुख्यालय पर घेराव की करेंगे तैयारी

निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव में पूर्वांचल किसान यूनियन का 26वें दिन भी रहा धरना जारी” width=”1920″ height=”1440″ />

 

वाराणसी:सेवापुरी/जन्सा पूर्वांचल किसान यूनियन का निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के विरोध में गंजारी गांव में एक बाग पर धरना 26वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरना स्थल पर कामरेड लालमनी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान निर्णय किया कि गांव-गांव जाकर समिति गठित की जाएगी। उसके बाद धरना स्थल से पदयात्रा निकाल कर तहसील और जिला मुख्यालय का घेराव करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा और अल्टीमेटम देकर तारीख तय की जाएगी।

बैठक के दौरान धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहा है। धरने की अगुवाई कर रहे यूनियन के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि धरने को 26 दिन हो गए। इसके बावजूद सरकार या प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि पूर्वांचल किसान यूनियन से बात करने के लिए राजी नहीं है। वे यह सोचते हैं कि किसान एक बिखरा हुआ समाज है। किसानों की बात को गंभीरता से नहीं ले रहे। विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी बेफिक्र हैं। उनसे भी अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसानों की मांग सरकार के सामने रखे। पता चला है कि यहां पर निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण की मंशा है। इससे यह तय है कि प्रशासन व सरकार की इस इलाके को पूरी तरह उजाड़ने की मंशा है। धरना का संचालन कर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि किसान चाहते हैं कि यहां की बहु फसली उपजाऊ भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाए। गंजारी, हरपुर, हरसोस, हरदासपुर, परमंदापुर, कुरौना, सजोई, रामरायपुर, बीरभानपुर, परमपुर, कनेरी आदि दर्जनों गाँवों की भूमि अधिग्रहण हुआ तो यह पूरा क्षेत्र उजड़ जाएगा जाएगा। कार्यकारिणी ने यह निर्णय किया कि गांव-गांव में समितियां बना फिर एक तारीख निश्चित कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देकर तहसील और जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। किसी भी सूरत में यहां भूमि अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा धरने के 27वें दिन गुरुवार को प्रभावित गांव परमंदापुर में किसानों के साथ बैठक होगी। अंत में आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल ने जताया। इस मौके पर योगीराज सिंह पटेल, कामरेड लालमनी वर्मा, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, कामरेड शिवशंकर शास्त्री, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, रणजीत, रामनाथ, रामदुलार, सत्यनारायण, अनिल, मुश्तफा, लालजी, रामबचन, अश्विनी, रामचंद्र, राजेश, विरेंद्र, रंजीत, राजनरायन, यशनारायण, निहोरी, कृष्णनारायण, मनोज, हृदय, बृजलाल, बेचनलाल, भाईराम, सुनिल सहित कई मौजूद रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!