
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड 9425179527 धार। सत्यनारायण भगवान के मंदिर स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राठौरर समाज धर्मशाला उटावद दरवाजा धार सोमवार को भगवान सत्यनारायण की कथा के बाद वर्तमान समाज अध्यक्ष गिरीश राठौर ने अपने कार्यकाल के सफल 8 वर्ष पूर्ण कर समाज को कई उपलब्धियां दी। स्वयं की इच्छा से अपने पद त्याग कर समाज में नए अध्यक्ष के निर्वाचन कर सुरेश केसरीमल राठौर को सर्व सहमति से सकल पंच राठौर समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मिश्रीलाल राठौर, नारायण राठौर , कैलाश, मुरली, मनोहर, अंतिम, चयन, अमित, दिलीप, धर्मेंद्र, विजेंद्र, हरि भाई, अनिल, श्याम, चैतन्य, विकास, पूनम, किरण,बबीता, राधिका, राकेश, दिनेश, जयसिंह राठौर मौजूद थे। जीर्णोद्धार समिति अध्यक्ष सन्नी राठौर ने सभी समाजजनों का आभार माना।
चित्र है