
बीजेपी के मंत्री भी नहीं लगा पाए शीशपाल केहरवाला के गढ़ में सेंध…
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
मंत्रियों के सामने अपना गढ़ जीतकर मज़बूत हुए शीशपाल केहरवाला…
कालावाली नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत के नायक बने विधायक शीशपाल केहरवाला…
राजनीतिक दूरदर्शिता, समर्पण भाव से किया भाजपा को धराशायी…
सिरसा | पिछले करीब एक पखवाड़े से कालांवाली नगरपालिका चुनाव को लेकर चल रही बयार आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी महेश गोयल की जीत के साथ ही थम गई।
सोमवार को घोषित नगरपालिका कालांवाली के चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी महेश गोयल ने प्रत्यक्ष तौर पर भाजपा उम्मीदवार टीशु प्रधान को 1029 मतों से शिकस्त देकर यह प्रमाणित किया कि आखिरकार कांग्रेस ही सर्वजातीय व लोककल्याण की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है।
कालांवाली नगरपालिका में कांग्रेस को मिली इस ऐतिहासिक जीत का नायक सही मायनों में कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला हैं, जिन्होंने अपनी राजनीतिक सूझ-बूझ , अनुभव, पार्टी के प्रति समर्पण भाव तथा कालांवाली शहर के लोगों का स्नेहिल सहयोग हासिल किया। मृदुभाषी, हर मतदाता तक पहुंच रखने वाले तथा लोकहित की भावना से भरे शीशपाल केहरवाला का ही यह जादू था जो लोगों के सिर चढ़ कर बोला।
इस चुनाव में जहां भाजपा की और से पांच-पांच वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रशासनिक तंत्र की शक्तियां तथा धन का भंडार पूरी तरीके से खोल रखा था, वहीं शीशपाल केहरवाला कांग्रेस प्रत्याशी महेश गोयल के साथ सुबह से देर शाम तक मतदाताओं के आगे कांग्रेस को सफल बनाने की अपील करते दिखे। अत्यंत सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति कहलाने वाले विधायक शीशपाल केहरवाला का ही यह प्रभावी कदम था जिसके आगे समूचा भाजपाई तंत्र ध्वस्त होता नज़र आया।शहरी मतदाताओं में लम्बे समय से विकास और विश्वास के झूठे भाजपाई जाल को विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता व जनसहयोग से तार-तार कर दिया।
इस ऐतिहासिक जीत से जहां विधायक शीशपाल केहरवाला का अपनी ही पार्टी में राजनीतिक कद बढ़ा है, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस का भी ध्वज राजनीतिक क्षेत्र में बुलंद हुआ है।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कालांवाली नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत हरियाणा में आने वाले राजनीतिक क्षेत्र पर गहरा प्रभाव डालेगी तथा आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। हालांकि इस ऐतिहासिक जीत में कांग्रेस के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ साथ उन सभी नेताओं का भी योगदान माना जाएगा जिन्होंने अपना व्यस्त समय कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में लगाया। इन सारी परिस्थितियों में कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला को ही सही मायनों में जीत का नायक माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने इन चुनावों में अपनी सारी राजनीतिक ताकत कांग्रेस को विजयी बनाने में झोंक दी। शासन, प्रशासन का दबाव, धन वितरण की सामाजिक कुरीति व भाजपा शासन के प्रभावी नेताओं की उपस्थिति के बावजूद विधायक शीशपाल केहरवाला ने पूर्ण राजनीतिक शुचिता, राजनीतिक अनुभव व कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऐसी रणनीति बनाई जिसमें समूची भाजपा धराशायी हो गई | निश्चित रूप से विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपनी राजनीतिक समझ-बूझ का परिचय देते हुए न केवल कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है बल्कि कांग्रेस के प्रादेशिक व राष्ट्रीय नेतृत्व में भी एक सशक्त व सकारात्मक व्यक्तित्व का संदेश छोड़ा है।