A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जिला परिवहन शक्ति के द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कचहरी परिसर शक्ति में लगेगा शिविर

पत्रकार संघ ने ज्ञापन देकर हर ब्लॉक मुख्यालय में शिविर की थी मांग…हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु कचहरी परिसर सक्ती में लगेगा शिविर

हर ब्लॉक में आयोजित किया जावे शिविर … अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती समाचार – जिला परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु 4 जुलाई को कचहरी परिसर सक्ती में 10.30 बजे से 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके लिए अब तक सक्ती जिले में केवल पोता स्थित एकमात्र केंद्र में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जा रहा था, जिससे वहां लोगों की भारी भीड़ जुटने और आम लोगों की परेशानी को देखते हुए पत्रकार संघ शक्ति के द्वारा जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो को ज्ञापन देकर प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु शिविर लगाने की मांग की गई थी जिसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा आज अचानक कल ४ जुलाई को सिर्फ सक्ती मुख्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाने की जानकारी दी गई है जबकि अभी भी जिले में आधे से अधिक लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने हेतु प्रतीक्षारत हैं फिर भी जिला परिवहन विभाग के द्वारा सिर्फ शक्ति में शिविर आयोजित करना अपने आप में अदूरदर्शी निर्णय है क्योंकि केवल जिले में एक स्थान पर शिविर के आयोजन से भीड़ के कारण अव्यवस्था फैलना सुनिश्चित है, जिसको देखते हुए पत्रकार संघ के संरक्षक उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने जिला परिवहन अधिकारी से प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु शिविर आयोजित करने की मांग की है तो वहीं अध्यक्ष तपेश शर्मा ने परिवहन विभाग के द्वारा जिले में एकमात्र शिविर लगाने की निर्णय खानापूर्ति बताते हुए जिलाधीश से सभी ब्लॉक में लगातार शिविर लगाए जाने का आग्रह किया है ताकि शासन के मंशा अनुरूप योजना का समुचित कियान्वयन हो सके।

Back to top button
error: Content is protected !!