
डीडवाना -कुचामन के जिलाध्यक्ष कलक्टर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल के तहत राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिले में शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत निरंतर शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों का निरीक्षण कर आमजन तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने लाडनूं तहसील के मीठडी़ ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारीयोजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर फीडबैक भी लिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किये एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।