
मोहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में बैठक, वॉलेंटियर की लिस्ट उपलब्ध कराएं मुस्लिम समाज, बैसबॉल के डंडे प्रतिबंध रहेगा – एसडीओपी मांडवे
सोनकच्छ। स्थानीय थाने पर मोहर्रम समितियों की बैठक एसडीओपी दीपा मांडवे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मांडवे ने कहा कि, बैसबॉल व हथियार जुलूस में प्रतिबंध रहेगा। समिति वॉलेंटियर की लिस्ट उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें प्रशासन आई कार्ड उपलब्ध कराएं जाएं। मुस्लिम समाज ने नवागत थाना प्रभारी आशीषसिंह राजपूत को मोहर्रम पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीआई ने मुस्लिम समाज से कहा कि, इस पर्व को मनाने के लिए कितने पुलिसकर्मी की आवश्यकता रहेगी। इस मुस्लिम समाज मे कहा कि, दो दिन में हजारों जायरीन आते है। इसलिए 100 पुलिस कर्मी लग जाते है व्यवस्था में तो बेहतर होता। टीआई ने कहा कि, जो व्यक्ति जुलूस के दौरान हुड़दंग करता है तो आप प्रशासनिक वॉलेंटियर को बताएं उसके बाद हम उस पर कार्रवाई कर देंगे। साथ ही आपत्तिजनक नारे व डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं। एसडीओपी ने कहा कि, समाजजन सहयोग करें सौहद्रपूर्ण त्यौहार मनाएँ। पुलिस पुरा सहयोग करेगी।