A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद: जिले में औद्योगिक विकास को नई गति, युवाओं को मिलेगा स्थानीय रोजगार

फिरोजाबाद: जिले में औद्योगिक विकास को नई गति, युवाओं को मिलेगा स्थानीय रोजगार

फिरोजाबाद/03 जुलाई/सू0वि0/
फिरोजाबाद जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए शासन स्तर से कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। माननीय पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन के नेतृत्व में जिले के विभिन्न तहसीलों में नए मिनी औद्योगिक आस्थान एवं निवेश आधारित परियोजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।

तहसील सिरसागंज के ग्राम उरावर हस्तसर्फ में ग्राम सभा की 10.49 एकड़ भूमि तथा तहसील टूंडला के ग्राम रधऊ मुस्तकील में 19.46 एकड़ भूमि को नवीन मिनी औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए क्रमशः ₹492.88 लाख एवं ₹391.13 लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य हेतु यह राशि कार्यदायी संस्था UPSIDA (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) को निर्गत की जा चुकी है और वर्तमान में इन स्थलों पर समतलीकरण एवं बाउंड्री वॉल का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसके अलावा तहसील जसराना के ग्राम देवा में 339.89 एकड़ भूमि को चिन्हित कर एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं सिरसागंज तहसील के ग्राम पंचायत शाखा में 23.65 एकड़ भूमि पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

जिले में प्लेज पार्क योजना के तहत 14 एकड़ भूमि के प्रस्ताव को जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के उपरांत शासन को भेज दिया गया है।

निवेश को बढ़ावा देने हेतु तहसील फिरोजाबाद में ₹40 करोड़ की लागत से बायोगैस प्लांट तथा तहसील सिरसागंज में ₹27 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोडक्ट यूनिट्स की स्थापना की जा रही है।

जिला विकास की ओर अग्रसर:
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में जिले में जो भी औद्योगिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, उनका उद्देश्य न केवल जिले के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना भी है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े।

युवाओं को मिलेगा लाभ:
इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले के युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है, जिससे फिरोजाबाद को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अनुकरणीय जिलों में शामिल किया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!