
माधौगढ़(जालौन) तहसील माधौगढ़ सभागार मे उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ग्राम पंचायत सुरावाली मजरा खुदातपुरा मे जूनियर स्कूल है अब वह स्कूल वहाँ से हटाया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी जूनियर स्कूल ग्राम धमना में पहुंचाया जा रहा है ननिहाल बच्चे 2 किलोमीटर कैसे पैदल चलकर स्कूल जा पाएंगे ग्राम सुरावली का भी स्कूल तीन चार किलोमीटर की दूरी पर है और 2 किलोमीटर की दूरी धमना गांव भी है भारी बरसात तपती धूप या सर्दी के मौसम में बच्चे कैसे स्कूल जा पायगे कैसे इन नौनिहाल बच्चों को कैसे शिक्षा मिल पाएगी कैसे बनेगा इनका भविष्य समस्त ग्रामीणों ने इसी को लेकर आज उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार स्कूल ग्राम खुदातपुरा में बना रहे यहां से ना हटवाया जाए मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे।