A2Z सभी खबर सभी जिले की

विधायक प्रतिनिधि अभिभाषक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

बदनावर। विधायक प्रतिनिधि एवं काग्रेस कार्यकर्ता अभिभाषक निलेश चौधरी नि छोखुर्द के साथ हमलावारों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। निलेश के हाथ, सिर व शरीर के कई अंगों में गंभीर चोंट आयी है। कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक प्रतिनिधि निलेश चौधरी पर हुए जान लेवा हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताआंे द्वारा विधायक भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में निलेश चौधरी पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुध कडी कार्यवायी एवं गिरफतारी को लेकर गुरुवार को दोपहर 1 बजे एसडीओपी कार्यालय बदनावर का घेराव किया जाएगा। घेराव करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक कार्यालय बदनावर से पैदल मार्च कर पहुॅचेंगे। जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी! यह है घटनाक्रम- विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट निलेश चौधरी युकां संगठन के चुनाव में वोटिंग करवा कर बदनावर से कार ग्राम छो जा रहे थे। तभी देवनारायण मंदिर के सामने 10-12 हमलावरों ने टेक्टर से पहले कार को जोर से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया गया। तथा कार में बैठे निलेश चौधरी को बाहर खींचकर धारदार हथियारों से हमला किया गया। 10-12 लोगों के हमले में घायल निलेश का काफी खून बह गया। गंभीर हालात में उपचार हेतु इंदोर ले जाया गया। निलेश के हाथ, पैर एवं सिर में कई जगह चोंट लगी। थाना प्रभारी अभय नीमा ने चर्चा में बताया कि निलेश के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। किंतु फरियादी की और से कोई रिर्पोट नहीं की गई। घायल के इंदौर में भर्ती होने की सूचना है। पुलिस कर्मी को इंदौर भेज कर घायल के कथन लेने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!