
कतरास न्यूज़:-नावागढ़ स्थित डीपीएलएमए प्लस-2 उच्च विद्यालय के संस्कृत शिक्षक मयंक कुमार के साथ छात्रों द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मधुबन पुलिस लगातार बांसजोड़ा स्थित छात्रों के आवासों में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी छात्र फरार बताए जा रहे हैं।
शिक्षक के साथ हुई बेरहमी से पिटाई के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक दहशत में हैं।पीड़ित शिक्षक ने दो नामजद व एक अज्ञात छात्र के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी।फिलहाल मामले में कांड अंकित नही किया गया है। पुलिस ने छात्रों को थाने में उपस्थित होने के लिए उनके परिजनों पर दबाव बनाया है।
विदित हो कि बीते गुरुवार को अनुशासन सिखाने को लेकर बारहवीं कक्षा के तीन छात्रों ने छुट्टी के बाद शिक्षक पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपी छात्रों की तलाश जारी है,मामले की जांच तेज कर दी गई है।