A2Z सभी खबर सभी जिले की

पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वी किस्त के तहत किसानों के सम्मान राशि का हस्तांतरण ।

पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वी किस्त के तहत किसानों के सम्मान राशि का हस्तांतरण ।
पाली कृषि विज्ञान केंद्र पाली में 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20, 500 करोड रुपए की सम्मान राशि का प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर किसानों के खाते में हस्तातरण किए गए। लाइव टेलीकास्ट के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली सांसद पीपी चौधरी, पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एमडी प्रशांत कला किशोरी लाल मेवाड़ा मौके पर भाजपा के त्रिलोक राम पटेल ,भंवर जी केसरी, पुखराज पटेल सहित सभी अतिथियों को पाली काजरी परिवार द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सांसद चौधरी द्वारा किसानों का सम्मान व स्वागत किया गया इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉक्टर मनोज गुर्जर ,डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर चंदन, डॉक्टर झाबरमल, डॉ ऐश्वर्या सहित अधिकारी गण ओम सिंह भाटी, जबराराम पटेल, रणछोड़ राम पटेल सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Back to top button
error: Content is protected !!