
जावरा—भगवान शिव शंकर की भक्ति के पावन माह सावन में भक्ति भरे माहौल में राजेश भरावा मित्र मंडल द्वारा हरी से हर मिलन यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी यात्रा खाटू श्याम मंदिर पहाड़िया रोड से चालू होकर जागनाथ महादेव पुल बाजार पहुंचेगी जहां हरि हर मिलन होगा| यात्रा शहर के मुख्य मार्ग पहाड़िया रोड,सूतारी पूरा, सोमवारीया, शुक्रवारीया, पिपली बाजार, घंटाघर चौराहा, बजाज खाना आदि मार्ग से होती हुई जागनाथ महादेव पहुंचेगी|
यात्रा के मुख्य आकर्षण
कालका माता का रौद्र रूप -भोलेनाथ अघोरी रूप में- राधा कृष्ण का रास तथा पवन पुत्र हनुमान जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी| यात्रा के दौरान श्याम भजन गायक बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे|