
डीडवाना-कुचामन जिले में
मतदान केंद्रों के पुनर्गठन संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी और बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जायेगा तथा जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता है,वहाँ नये मतदान केंद्रों का गठन किया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया, मतदाताओं के लिए आवश्यक दस्तावेज,बीएलओ द्वारा किए जाने वाले कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, निर्वाचन शाखा के प्रभारी विजेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर रघुवीर सिंह सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं सीपीआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।