
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर ने राजकीय खेल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्टेडियम में साफ- सफाई,मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, पुलिस उपअधीक्षक, नगर परिषद आयुक्त सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग रसद विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।