
डीडवाना-कुचामन जिले में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चालाए जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान के तहत संयुक्त जाँच दल प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुल्हार,प्रवर्तन निरीक्षक मनीषा गुर्जर,विधिक मानविज्ञान अधिकारी सुरेश कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबुलाल द्वारा डीडवाना व मौलासर में रक्षाबंधन के त्यौहार के मध्यनजर मिठाई,सूखे मेवे बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तोलने कम-माप तौलने एवं पैकेजिंग नियमों के तहत तथा मापदण्डों के अनुसार बिक्री न करने इत्यादि की रोकथाम के लिए कारवाई की गई।
जांच दल द्वारा डीडवाना में अरोडा नमकीन और मौलसर में श्याम स्वीट्स,रामदेव स्वीट्स,शर्मा रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौलसर में श्याम स्वीट्स पर अवधि पार खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ को टीम द्वारा मौके पर नष्ट करवाया गया और शर्मा रेस्टोरेंट पर मिठाई के नमूने लिए गए जिन्हें जाँच के लिए भिजवाया गया । साथ ही जांच में पैकेजिंग नियमों एवं कांटा सर्टिफाइड न पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों पर कुल 14500 रुपये का जुर्माना मौके लगाया गया और सभी प्रतिष्ठानों को आगामी त्यौहार को देखतें हुए शुद्ध एवं तोल मे पूर्ण मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री जैसे सुखे मेवे बेकरी उत्पाद आदि उपलब्ध करवाने हेतु निर्देषित किया गया।