A2Z सभी खबर सभी जिले की

राखी बनाओ- गीत सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन|

जावरा – अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन जावरा के तत्वाधान में लीनेस क्लब जावरा एवम लायंस क्लब ओजस के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम विधा मंदिर के बच्चो संग राखी बनाओ एवम गीत सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश मनोहरा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वलित किया।

संस्था पदाधिकारीयो श्रीमती शीतल मेहता,ममता सोनी,ज्योति जोशी, कविता चौहान, संतोष शर्मा ,आदि का स्वागत कार्यक्रम संयोजक चंचल गादिया ने किया।

 कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्री अभय कोठारी मैं कहा कि राखी बनाओ प्रतियोगिता लायनेस क्लब के साथ में मिलकर पिछले 15 वर्षों से निरंतर मनाई जा रही है।

अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाने जा रहा है ।

इस अवसर पर शीतल मेहता ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम की रुपरेखा एवं स्वागत भाषण संयोजक श्रीमती चंचल गादिया ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर पेम्पलेट का विमोचन किया गया एवं सभी बच्चो को प्रदान करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई साथ ही मां के नाम पोधारोपण का आग्रह किया गया। इस अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता में श्रीराम विद्या मंदिर के 65 बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।राखी प्रतियोगिता में प्रथम रहे ऋतुराज कक्षा 6 टी ,द्वितीय पवन कुमार कक्षा 6 टी और तृतीय स्थान पर वंश कक्षा 5 वी रहे।

गीत सुनाओ प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्गो में छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। सीनियर में सिद्धि सेठिया प्रथम पूर्वी द्वितीय और जोया आलिया को तृतीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग में आयुषी प्रथम, धारा एवं दिव्या द्वितीय और बृजकुवर तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह बच्चों ने थालीया सजाईएवं प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान काव्या , द्वितीय स्थान मीनाक्षी ने और तृतीय स्थान पर कु.सिमर रही।

 सभी प्रतिभागियों को प्रसंशा पत्र और व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में श्री अभय कोठारी,जगदीश उपमन्यु,रमेश मनोहरा, मनोहर सिंह चौहान मधुकर कोकिला उपमन्यु , जाकीर मंसूरी विधालय के शिक्षक -शिक्षिकाऐ और बच्चे उपस्थित रहे |कार्यक्रम का संचालन गीतकार मनोहर सिंह चौहान मधुकर ने किया।ओर आभार श्रीमती कोकिला उपमन्यु द्वारा प्रकट किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!