A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गाजनगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गाजनगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं  द्वारा रैली निकाली गई।
रोहट : आज प्रादेशिक परिवहन विभाग पाली द्वारा आयोजित
राजकीय माध्यमिक विद्यालय गजनगढ़ में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा रैली के माध्यम से आम जन को तिरंगा के बारे मे जानकारी दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक दलपत खीची, वरिष्ठ सीएसआर मैनेजर की उपस्थिति में तिरंगा रैली निकाली गयी। इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय,  वंदेमातरम जैसे नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा थीम पर रंगोली बनाई गई। और विधार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इस मौके पर फिरोज़ खान ने बताया कि बताया कि यह अभियान न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है बल्कि लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता भी बढ़ाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग इस मुहिम में भागीदारी कर रहे हैं, साथ एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण किया गया.कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी ने आए हुए अतिथियों सहित उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार माना इस अवसर पर अश्विनी कुमार राजपुरोहित सुनैना चरण विनोद कंवर श्रीमती विमला अध्यापक ग्रामीण नेनाराम भूरिया, खुमाराम, नारायण रेगर, भेराराम पटेल, खीमा राम, मांगीलाल उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!