A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

जैन सभा कालांवाली में आध्यात्मिक रंग में रंगेगा रक्षाबंधन पर्व

जैन सभा कालांवाली में आध्यात्मिक रंग में रंगेगा रक्षाबंधन पर्व
रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन काला वाली

एसएस जैन सभा कालांवाली में पावन चातुर्मास के अंतर्गत विराजमान हरियाणा सिहनी, पंजाब वीरांगना महा साध्वी श्री सर्वज्ञ प्रभा जी महाराज साहब एवं महा साध्वी श्री नमिता जी महाराज साहब के पावन सान्निध्य में आगामी रक्षाबंधन पर्व 9 अगस्त को हर्षोल्लास और आध्यात्मिक भावनाओं के साथ मनाया जाएगा।
सभा के प्रधान सदीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रवचन के दौरान साध्वीश्री द्वारा रक्षासूत्र (रक्षा कवच) प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत वैरागन अनन्य जैन द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को केसर का तिलक किया जाएगा। इसके पश्चात साध्वी श्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मंत्रित रक्षा कवच वैराग्न द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसे धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक सुरक्षा की भावना जागृत होती है।
उन्होंने जैन समाज के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया, ताकि सभी इस पावन अवसर का लाभ उठा सकें और साध्वीश्री के आशीर्वचन सुनकर आत्मिक शांति प्राप्त कर सकें।
प्रधान ने आगे बताया कि रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर जैन सभा परिसर में नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप भी करवाया जाएगा। मंत्रोच्चारण से वातावरण को पवित्र और ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ सभी के मन में भाईचारे और करुणा की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर जैन समाज के गणमान्य सदस्य, महिला मंडल, युवक मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं ।
रक्षाबंधन पर्व पर यह धार्मिक आयोजन न केवल भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक होगा, बल्कि यह आध्यात्मिक जागृति और सामाजिक एकता का भी संदेश देगा।

Back to top button
error: Content is protected !!