
सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर में हुआ बाल भारती का गठन l
रिपोर्ट – ईश्वर सिंह यादव जिला ब्यूरो गरियाबंद
सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर में दिनांक 07 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को बाल भारती का गठन किया गया जिसमें कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक भैया बहनों ने सहभागिता लेकर अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली द्वारा बाल भारती के पदाधिकारीयों का निर्वाचन किया गया l निर्वाचन पदाधिकारीयों को विधि पूर्वक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिनांक 8 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को विद्यालय के सभा कक्ष में प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्यों एवं दीदी जी के समक्ष किया गया l बाल भारती में पदाधिकारियों के रूप में सेनापति भैया वरुण नागेश, सह सेनापति भैया आदित्य सोनवानी, अनुशासन प्रमुख बहन खुशी साहू, सचिव बहन सिद्धि सिन्हा, कोषाध्यक्ष भैया कुलदीप यादव, क्रीड़ा प्रभारी बहन कृतिका यादव, सांस्कृतिक सचिव बहन सुगन्धा यादव, बागवानी प्रमुख हुलास सोनी, रंगोली प्रमुख भैया देवेन्द्र यादव, स्वच्छता भैया डोलेश्वर राजपूत, खोया पाया भैया अमित साहू को निर्वाचित किया गया l सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने निर्वाचित होने पर अपने अपने कर्तव्यों का पालन करने का शपथ लिया l