
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
*जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गठित जिलास्तरीय समिति के समक्ष कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का हुआ चयन।*
*कुल 81 कृषकों का ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया चयन, चयनित कृषकों को मैसेज प्राप्त होते ही खिल उठे चहरे।*
*रू0 10 हजार से अधिक अनुदान वाले 81 कृषि यंत्रो के सापेक्ष कुल 417 की हुई बुकिंग*
आगरा-08.08.2025/आज जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गठित जिलास्तरीय समिति के समक्ष कृषकों की उपस्थिति में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 81 कृषकों का शासनदेशानुसार ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है।
ई-लॉटरी में चयनित कृषकों को सूचना उनके मोबाइल नम्बर पर पर भी प्राप्त हुयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में रू0 10000-00 से अधिक अनुदान वाले 81 कृषि यंत्रो (रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर ऑपरेटैड चैफकटर, पुटैटो प्लान्टर, पुटैटो डिगर, हैरा, कल्टीवेटर आदि) के सापेक्ष कुल बुकिंग 417 की बुकिंग हुई, जिसके सापेक्ष 81 यंत्रो हेतु कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। चयन का मैसेज प्राप्त होने के उपरान्त चयनित कृषकों के चहरे प्रसन्नता से खिलखिला उठे।
ई-लॉटरी के समय प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नामामि गंगे), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अग्रिणी बैंक जिला प्रबन्धक केनारा बैंक, प्रगतिशील कृषक श्री मोहन सिंह चाहर, श्री हरीश कुमार दुबे, श्री मान सिंह एवं श्री हरीश कुमार सहित जनपद के सुदूर क्षेत्रों के लगभग 210 कृषकगण उपस्थित रहे।