A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

टंडवा अंचलाधिकारी विजय दास के तबादले पर सम्मान समारोह कर दी गई विदाई।।

टंडवा अंचलाधिकारी विजय दास के तबादले पर सम्मान समारोह कर दी गई विदाई।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी।  सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के न्यु बिजैन के विस्थापित ग्रामीणो ने टंडवा अंचल कार्यालय मे आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में टंडवा प्रखंड से तबादला हुए अंचलाधिकारी बिजय कुमार दास को विदाई दी।इस मौके पर माला,बुके,शॉल,श्रीफल, व उपहार प्रदान कर उन्हे विदाई दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके उज्जवल एवं सुखमय जीवन की कामना की।वक्ताओं ने कहा कि अंचलाधिकारी के पद पर कार्य करते हुए सीओ बिजय दास का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।टंडवा प्रखण्ड क्षेत्र के आम नागरिको की समस्या के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहे।इनके कार्यकाल के दौरान कई आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया।उन्होंने सेवाभाव से कार्य किया,जिसे कभी भी भुलाया नही जा सकता है।अब उनका तबादला रांची जिला में किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में मायूसी देखी जा रही है।कार्यक्रम मे बिजय दास के जल्द उच्च अधिकारी बनकर चतरा जिला में योगदान देने के लिए कामना की गई।वही सीओ बिजय दास ने भी जनता से मिले प्रेम व सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, पिपरवार के समाजसेवी रंथू गंझू,राहुल राम एवं झरी राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!