
।।सभी भाई बहनों माताओं को श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पावन पर्व
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।।
============================= वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, शनिवार 09 अगस्त 2025-: देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी देशवासियों से “भारतीय स्वदेशी सामान खरीदो और बेचो” की अपील को एक बड़ा जन समर्थन देते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा नागपुर में 08 अगस्त शुक्रवार को एक देशव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को पहली प्राथमिकता देना है। यह फैसला गत सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में लिया गया था। इस सम्मेलन में 26 राज्यों से आए हुए करीब 150से अधिक प्रमुख व्यापारियों नेताओं और स्वदेशी जागरण मंच के शीर्ष नेतृत्व ने भाग लिया था। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यह अपील आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत बनाती है। प्रधानमंत्री मोदी जी के इस अपील के बाद इस अभियान का नाम “भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान ” रखने का निर्णय लिया गया। विदेशी कंपनियों की एकाधिकार नीतियों से बचकर यदि हम सभ भारतीय लोग अपने देश के उत्पादों को बढ़ावा दें, खरीदें और बेचें तो इससे न केवल हमारा व्यापार मजबूत होगा बल्कि इससे अपने देश भारत की अर्थव्यवस्था ,रोजगार क्षमता बढ़ेगी । देशभर में आम नागरिकों व्यापारी संगठनों की आपसी भागीदारी के साथ यह अभियान पूरे देशभर में चलाया जायेगा। इसमे सभी देशवासियों का समर्थन साथ मिलना चाहिए।