A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

मध्य रेलवे के रीवा हडपरसर रीवा के बीच नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा

।। सभी गुरूजनों माताओं भाई बहनों को श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ ।।
================================= वंदेभारतलाइवटीव न्युज शनिवार 09 अगस्त 2025-: मध्य रेलवे के द्वारा मध्यप्रदेश के रीवा और हडपसर(पुणे महाराष्ट्र)के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की गई है। इस नई ट्रेन के शुरूआत होने से अंतरराज्यीय संपर्क बढ़ेगा और रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रीवा हडपसर नई ट्रेन चलने से सभी नौकरीपेशा लोगों विद्यार्थियों पर्यटकों के साथ आम नागरिकों को इससे फायदा होगा। ट्रेन क्रमांक 20152-06 अगस्त बुधवार से रीवा से और ट्रेन क्रमांक 20151 07 अगस्त गुरूवार से हडपसर से शुरूआत की गई है। नियमित रूप से ट्रेन क्रमांक 20152-रीवा हडपसर(पुणे महाराष्ट्र) एक्सप्रेस साप्ताहिक हर बुधवार को सुबह 06:45बजे रीवा मध्यप्रदेश से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 08:45बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन उसी दिन शाम को 18:20 बजे महाराष्ट्र के नागपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 20151- हडपसर रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस हर गुरूवार को दोपहर 15:15बजे हडपसर स्टेशन से चलेगी और दूसरे दिन शाम को रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह भोर मे 05:25बजे महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे-स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन सतना मैहर कटनी जबलपुर नैनपुर बालाघाट गोंदिया नागपुर वर्धा बड़नेरा अकोला भुसावल जलगांव मनमाड़ कोपरगांव अहमदनगर दौंड कार्ड लाइन स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी। ट्रेन में 02 एसएलारडी 04 सामान्य श्रेणी 06 स्लीपर श्रेणी 03 तृतीय एसी 03इकोनॉमी एसी श्रेणी और द्वितीय एसी कोच रहेंगे।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!