[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

जिला कृषि अधिकारी डा० बाबूराम की मिली भगत से जिले में यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर चल रही कालाबाजारी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

कप्तानगंज – बस्ती।। जिला कृषि अधिकारी डा० बाबूराम की मिली भगत से जिले में यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर चल रही कालाबाजारी।यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी डा० बाबूराम द्वारा जारी कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर हुआ बेकार। कंट्रोल रूम प्रभारी अंबिकेश प्रताप सिंह मो० -9554646421 ,अनिल कुमार मो० – 8317094755 व राकेश मणि पांडेय मो० -7376551076 का 02 दिनों से नहीं हो रहा फोन रिसीव। पोखरा बाजार में यूरिया खाद की कालाबाजारी के संबंध में जानकारी देने के लिए किसानों द्वारा लगातार कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर किया जा रहा फोन।

जिला कृषि अधिकारी व कंट्रोल रूम प्रभारियों के लापरवाही से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदने को किसान मजबूर।कप्तानगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा बजार में बडौदा यूपी बैंक के दक्षिण IFFCO यूरिया खाद दो दिनों से सुबह – शाम 350 रुपये प्रति बोरी की जा रही बिक्री – सूत्र

👉खाद विक्रेता राजकुमार द्वारा शाम 07 बजे से 09 तक व सुबह 06 बजे से 08 बजे तक चोरी – चोरी 350 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही यूरिया खाद – सूत्र

👉वर्तमान समय में राजकुमार खाद विक्रेता के पास लगभग 200 बोरिया यूरिया खाद है उपलब्ध – सूत्र 

राज कुमार की दुकान पर यूरिया खाद लेने के लिए धीरे-धीरे किसान हो रहे एकत्रित। राजकुमार किसानों को यूरिया खाद की कमी बताकर महंगी दामों पर यूरिया खाद को बेचने की तैयारी में जुटा , किसानों का आधार कार्ड जमा कर पूर्ण कर सरकारी प्रक्रिया।

अब देखना यह है कि कृषि विभाग के अधिकारियों व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा राजकुमार खाद विक्रेता की दुकान पर कार्रवाई हो पाती है या मजबूर होकर किसानों को यूरिया खाद मांगे दामों पर पड़ेगा लेना। बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा में बडौदा यूपी बैंक के दक्षिण राजकुमार IFFCO खाद विक्रेता से जुड़ा मामला ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!