
अजीत मिश्रा (खोजी)
बहादुरपुर – बस्ती।। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर ग्राम पंचायत नगहरा में देश आजादी महोत्सव के दिन मनरेगा मजदूरों की लगाई गई फर्जी हाजिरी।
रोजगार सेवक मिथिलेश ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाकर ग्राम प्रधान हृदय राम गुप्त व टी ए (जे ई ) वेचन प्रसाद के सह पर लगाई मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी।रोजगार सेवक मिथिलेश द्वारा चकबंध सुधार कार्य अर्थात् मिट्टी कार्य में इण्टरलांकिंग कार्य का फर्जी फोटो आनलाइन मनरेगा साइट पर किया जा रहा अपलोड। रोजगार सेवक मिथिलेश का मिट्टी कार्य में इण्टरलांकिंग कार्य का फर्जी फोटो मनरेगा आनलाइन साइट पर अपलोड करना बना जांच का विषय।अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के दिन मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने से किया था मना – बीडीओ बहादुरपुर
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के दिन ग्राम पंचायत नगहरा में मनरेगा मजदूरों के नाम पर फर्जी फोटो द्वारा 66 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगने पर सोमवार को जारी होगा नोटिस – बीडीओ
कारण बताओं नोटिस का जबाव आने के बाद सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार होगी कार्रवाई – बीडीओ
बस्ती जिले के विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगहरा में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के दिन मनरेगा मजदूरों के नाम लगाई गई फर्जी हाजिरी से जुड़ा मामला ।