[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेश

सुदामा सिंह मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीत, भाषण और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

बलिया।15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ सुदामा सिंह मेमोरियल स्कूल गोन्हियाछपरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह irts ने कहा कि देशप्रेम की अभिव्यक्ति के लिए सिर्फ फौज में भर्ती होना जरुरी नहीं है। आपके पास जो भी जिम्मेदारी है, उसका आप कितना कुशलतापूर्वक निर्वहन करते है यह भी देशभक्ति ही है। हमें अपने हर कार्य में सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना ही होगा।
छात्र-छात्राओं, विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह दिन सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व नहीं बल्कि उन लाखों शहीदों की कुर्बानियों की याद दिलाता है। जिन्होंने हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलायी। यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि हमें अपने देश की रक्षा करते हुए देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखें ताकि अपने देश के प्रति अपने दायित्वों का सदैव ईमानदारी से निर्वहन करें।
विशिष्ट अतिथि पुलिस निरीक्षक कीर्ति त्रिपाठीने अपने संबोधन में कहा कि हमें आज़ादी का असली अर्थ समझना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की बाजी लगाकर यह देश आज़ाद कराया, और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपसी नफरत, जात-पात और धर्म के विभाजन से ऊपर उठकर “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना अपनाएं। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी, निष्ठा और शिक्षा के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह एवं प्रिंसिपल पूजा सिंह ने अतिथि गण को माल्यार्पण,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!