
संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा
श्रावस्ती। 79वां स्वतंत्रता दिवस श्रावस्ती में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति का जोश पूरे जिले में साफ देखा गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपने परिवार के साथ ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली, जो इस समारोह का एक खास आकर्षण रहा।
इस दौरान आयोजित हुई क्रॉस कंट्री रेस में युवा धावकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में सुरेश यादव ने प्रथम, बॉबी राना ने द्वितीय और हर्षित राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग में नैना देवी ने प्रथम, अंशू मौर्या ने द्वितीय और हिमांशी तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
अपने संबोधन में, जिलाधिकारी ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को नमन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का आह्वान किया।
’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत, जिले के हर घर, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और शहीद स्मारकों पर तिरंगा फहराया गया, जिससे पूरा जिला तिरंगे के रंग में रंग गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन से भिनगा बाजार तक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा और वातावरण राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो गया।