[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

मुजफ्फरनगर में पुलिसिया गुंडागर्दी: बाइक सवार की बीच चौराहे पर पिटाई, CCTV फुटेज वायरल

यहां मीरापुर थाने में तैनात दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

मुजफ्फरनगर में पुलिसिया गुंडागर्दी: बाइक सवार की बीच चौराहे पर पिटाई, CCTV फुटेज वायरल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले से पुलिस की गुंडागर्दी का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। यहां मीरापुर थाने में तैनात दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना कस्बा खतौली के मुख्य चौराहे पर हुई, जहाँ राहगीरों की मौजूदगी के बावजूद पुलिसवालों ने कानून अपने हाथ में ले लिया।

पूरा मामला उस वक्त चर्चा में आया जब चौराहे पर लगे CCTV कैमरे का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरोगा समेत तीन सिपाही बिना किसी वजह बताए युवक को रोकते हैं और फिर थप्पड़ व लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई करते हैं। युवक बार-बार हाथ जोड़कर बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक न सुनी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब पुलिसकर्मियों ने इस तरह आम नागरिकों के साथ बदसलूकी की हो। लेकिन इस बार CCTV फुटेज सामने आने से मामला तूल पकड़ गया है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब पुलिस ही कानून तोड़ने लगे तो आम जनता किससे न्याय की उम्मीद रखे?

फिलहाल पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दरोगा और तीनों सिपाहियों पर जांच बैठा दी है। एसपी ग्रामीण ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख़्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083


[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!