
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली
मो 9170804072
विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के तत्वाधान में अखण्ड भारत दिवस प्रान्त के निर्देशानुसार आज हरचंदपुर प्रखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया
कार्यक्रम में प्रान्त के धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश ने बताया कि 1947 के पहले राष्ट्र से विभाजित हुए हिस्सो को पुनः अखंड राष्ट्र बनाने का संकल्प हम सभी का दायित्व है
जिला सहमंत्री संतोष सोनी जी ने बताया कि राष्ट्र के प्रति हम सभी का कर्तव्य और दायित्व है कि उसे पुनः पूराने वैभव पर पहुँचाएँगे
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री हर्ष, संजीत, सुधीर,राम प्रताप, वीरेंद्र कुमार त्तिपाठी एवं प्रखंड के पदाधिकारी व हिन्दू जनमानस उपस्थित रहा
[yop_poll id="10"]