
अजीत मिश्रा (खोजी)
हरैया बस्ती। थाना गौर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने शनिवार सुबह करीब 4:10 बजे अम्बरपुर तिराहे के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनके नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल किए जा रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक गौर परम शंकर यादव के नेतृत्व में गौर पुलिस और स्वाट टीम ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान आरोपी पकड़े गए।
( यहां बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही कोतवाली पुलिस द्वारा पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था तथा उनके पास से 10 बाइकों की बारामदगी भी की थी )
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरुकेश उर्फ अधिनिवेश (उम्र 30 वर्ष, निवासी थाना हरैया, बस्ती) और विक्रांत सिंह (उम्र 21 वर्ष, निवासी थाना पैकोलिया, बस्ती) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि दोनों चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदलकर उनका उपयोग कर रहे थे।
बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण इस प्रकार है:
बजाज प्लेटिना (UP51V 1723) – जिस पर फर्जी नंबर UP51Z 4130 लगाया गया था।
हीरो होंडा एचएफ डीलक्स (UP51L 0014) – जिस पर फर्जी नंबर UP51E 1400 अंकित था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया है।
इस सफलता में गौर थाना पुलिस और स्वाट टीम के कई जवान शामिल रहे, जिनमें प्रभारी निरीक्षक परम शंकर यादव, उपनिरीक्षक रवेती रमण यादव, उपनिरीक्षक अनंत कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल अतीश यादव, महेन्द्र यादव, रवीन्द्र सिंह और धीरज यादव शामिल रहे। वहीं स्वाट टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने किया, जिनके साथ हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, पवन द्विवेदी और कांस्टेबल दिकेशन सिंह व अभिषेक सिंह मौजूद रहे।
यह कार्रवाई बस्ती पुलिस की सक्रियता और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की गंभीरता को दर्शाती है।